लखनऊः शुक्रवार को अयोध्या गैंगरेप मामले में पीड़िता की मां ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने पीड़िता की मां को भरोसा दिलाया है कि सपा नेता मोईद खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बीते गुरुवार को उत्तर प्रदेश के विधानसभा में भी अयोध्या गैंगरेप का मामला उठा था.
विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले के आरोपियों के लिए ‘बुलेट’ ट्रेन चलाने की बात कही थी. इस वक्तव्य के जरिए सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधा था. आज सीएम ने पीड़िता की मां को भरोसा दिलाया कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या में दुष्कर्म करने वाला आरोपित सपा सांसद का करीबी है. सपा ने अब तक इस मामले में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की है. मालूम हो कि सपा सांसद अवधेश प्रसाद से इस मामले से जुड़ा सवाल पूछने पर उन्होंने जवाब दिया था कि उन्हें तथ्यों की जानकारी नहीं है.
मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में सपा के लोगों को महिला सुरक्षा के लिए खतरा बताया था. उन्होंने कहा कि गैंगरेप का आरोपी सपा नेता और अवधेश प्रसाद का करीबी है.
जाने क्या है मामला?
ये आरोप है कि सपा नेता मोईद खान ने 12 वर्षीय किशोरी को बेकरी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया. बाद में नौकर के साथ मिलकर किशोरी दुष्कर्म किया. सपा नेता ने गैंगरेप के बाद किशोरी का वीडियो भी बनाया और इसे प्रसारित करने की धमकी देते हुए पीड़िता को चुप करा दिया गया.
मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और नौकर राजू खान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि दोनों आरोपी ढाई माह तक मासूम का गैंगरेप करते रहे. किशोरी के गर्भवती होने पर यह मामला उजागर हुआ.