Ayodhya: एयर इंडिया के विमान में बम की सूचना, अयोध्या एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya: एयर इंडिया के विमान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इस विमान में बम होने की सूचना मिली है. इससे हड़कंप मच गया. विमान को सुरक्षित अयोध्या एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस विमान में 139 यात्री सवार थे.

विमान में बन होने की सूचना पर एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और पहले से ही तैयारी कर ली गई थी. एयर इंडिया का विमान जयपुर से चला था. अधिकारियों के निर्देश पर अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई गई है. मालूम हो कि 24 घंटे के अंदर एयर इंडिया के विमान में बम रखने की यह दूसरी धमकी मिली है.

सूचना पर कमिश्नर, एसएसपी और एसपी सिटी सहित सुरक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं. किसी को आकस्मिक उपचार के लिए कोई असुविधा न हो, इसके लिए एयरपोर्ट पर सीएमओ डॉक्टर संजय जैन भी उपस्थित हैं.

एयरपोर्ट पर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. अब से कुछ ही देर पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर एयरपोर्ट से बाहर निकले और वहां से रवाना हो गए हैं. जब उनसे एयरपोर्ट के अंदर के हालात के बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

इस बीच एटीएस की एक टुकड़ी भी यहां पर पहुंच गई है. पहले ही एटीएस के अधिकारी आ गए थे. एटीएस की टीम ने एयरपोर्ट के बाहर मोर्चा संभाल लिया है. कुछ अधिकारी पहले ही भीतर चले गए थे. फिलहाल, खबर लिखे जाने तक विमान में किसी भी प्रकार का बम नहीं था और जांच-पड़ताल जारी थी.

More Articles Like This

Exit mobile version