बहराइचः बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य शूटर नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसके इस मंसूबे को नाकाम कर दिया. यूपी के बहराइच में रविवार को मुबंई क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने इस हत्याकांड के मुख्य शूटर को दबोच लिया. अगर कुछ समय की देरी होती तो भारत की धरती को पार कर चुका होता, लेकिन टीम द्वारा बिछाए गए जाल में वह फंस गया. इसके साथ ही चार मददगारों को भी दबोचा गया है.
बताया गया है कि टीम ने नानपारा कोतवाली इलाके के हांड़ा बसेहरी गांव के पास कार्रवाई की. शूटर शिवा रोडवेज बस से अपने साथियों के साथ नेपाल भागने की फिराक में था. यह कैसरगंज के गंडारा गांव का रहने वाला है. उसके चार अन्य साथियों को भी पकड़ा गया है. टीम सभी को अपने साथ दिल्ली ले गई.
करीब दो घंटे तक होटल में हुई पूछताछ
हाड़ा बसेहरी गांव के पास चार इनोवा वाहन से मुंबई क्राइम ब्रांच और एसटीएफ के जवान पहुंचे. टीम ने नेपालगंज नानपारा मार्ग पर एक रोडवेज बस को रोका. कुछ संदिग्ध युवकों को बस से उतारकर पास के ही एक होटल लेकर गए. यहां संदिग्धों से लगभग दो घंटे पूछताछ की गई.
साथियों के साथ नेपाल भागने के प्रयास में था शिवा
इसके बाद टीम सभी को अपने साथ लेकर चली गई. पूछताछ के समय टीम ने होटल के मुख्य द्वार को बंद कर रखा था. किसी को भी अंदर नहीं जाने की इजाजत नहीं थी. एसटीएफ टीम में प्रभारी प्रमेश कुमार शुक्ल, उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दकी आदि शामिल रहे. टीम ने शूटर के नेपाल भागने के प्रयास की पुष्टि की है.
चार मददगार भी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि पूछताछ में शूटर शिवा ने कई अहम राज उगले हैं. इसके बाद टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई. हालांकि, अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि उसने क्या-क्या बताया है? शूटर शिवा को शरण देने व नेपाल भागने के प्रयास में मदद करने के अपराध में टीम ने उसके साथियो गांव निवासी अनुराग कश्यप, ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेश प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के पास से बैग बरामद हुए. इसमें कपड़े और मोबाइल आदि सामान रखा मिला.
सीओ नानपारा ने बताया
सीओ नानपारा प्रदुम्न सिंह ने बताया एटीएस ने जिन युवकों को पकड़ा, उनमें से एक बाबा सिद्दकी हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी कैसरगंज निवासी शिवा है. वहीं, उसके चार अन्य साथी भी गिरफ्तार हुए है. जिन्हें टीम अपने साथ ले गई है. उनसे क्या पूछताछ की गई, कोई जानकारी नहीं है.