क्या बाबा सिद्दीकी की मौत की वजह हैं सलमान खान? मामले में चल रही लॉरेंस विश्नोई गैंग की भूमिका की जांच

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Baba Siddiqui Murder: शनिवार की रात राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता बाबा सिद्दिकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दिकी की हत्या में शामिल चार शूटरों को पकड़ लिया है और अब इस घटना के पीछे लॉरेंस विश्नोई गैंग की भूमिका की जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस मुख्य आरोपियों से लॉरेंस विश्नोई के बारे में पूछताछ कर रही है.

बाबा सिद्दीकी की मौत की वजह हैं सलमान खान!

इस घटना के बाद ऐसा दावा किया जा रहा है कि बाबा सिद्दिकी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के करीबी थे. इसी वजह से उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया. दरअसल, लॉरेंस विश्नोई गैंग ने सलमान खान के करीबियों को अपने निशाने पर लिया हुआ है. ऐसे में इस हत्या के पीछे भी विश्नोई गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.

हत्या पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी

वहीं, बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद कई नेता दुख जता रहे हैं. मुंबई कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- ‘बाबा सिद्दीकी के निधन से मुंबई कांग्रेस को गहरा दुख हुआ है. लोगों के प्रति उनकी अथक सेवा और समुदाय के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

भाजपा नेता ने जताया दुख

बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर लिखा- ‘एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की दुखद हत्या के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.’

शिवसेना नेता ने उठाए सवाल

वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शिवसेना नेता आनंद दुबे ने कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा- ‘मुंबई में अगर पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं हैं. जो पहले मंत्री भी रह चुके हैं, जो सरकार के साथ हैं, जिनका पुत्र अभी विधायक है, ऐसे लोगों की जान सुरक्षित नहीं है तो यह सरकार आम आदमी को क्या सुरक्षा देगी. अगर अपने विधायक-पूर्व मंत्री को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं तो देवेंद्र फडणवीस आप इस्तीफा दे दीजिए. एकनाथ शिंदे को राज्य के सीएम पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मुंबई की सड़कों पर दिनदहाड़े फायरिंग हो रही है. तीन राउंड फायरिंग हो रही है और लोगों पर गोलियां चलाई जा रही हैं. अपराधियों को कोई डर नहीं है. महायुति और भाजपा की नीतियों ने राजनीति को बदनाम कर दिया है.’

ये भी पढ़ें- Israel Gaza War: इजराइल ने फिर बरसाया गाजा पर कहर, हमले में 29 फिलिस्तीनी डॉक्टरों की मौत

More Articles Like This

Exit mobile version