बदायूंः यूपी के बदायूं से सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां गुरुवार की सुबह एक बस ने सवारियों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में जहां ऑटो चालक और एक बालक की मौत हो गई. वहीं आठ लोग घायल हो गए. घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि ऑटो सवार गंगा स्नान कर लौट रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.
गंगा स्नान कर लौट रहे थे ऑटो सवार
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से चंदौसी, संभल निवासी मोनू उर्फ मोनिस अली बदायूं के लालापुल पर रहता था. वह ऑटो चलाता था. बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को लेकर कछला गया था. संजरपुर के महेश तोमर अपने नाती बसंत के साथ गंगा स्नान कर लौटते समय मोनू के ऑटो में सवार हो गए थे.
दो की मौके पर मौत, आठ हुए घायल
बरेली-आगरा हाईवे पर करुआ पुल के पास दिन में करीब साढ़े 9 बजे कासगंज की तरफ जा रही बदायूं डिपो की बस ने ऑटो में टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में ऑटो चालक मोनू और बालक बसंत की मौत हो गई, जबकि महेश तोमर सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
दुर्घटना के बाद बस छोड़ फरार हुआ चालक
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को सीएचसी उझानी भेजवाया. घायलों में बरा मालदेव गांव निवासी राजेंद्र, राजेंद्र की पत्नी मीना देवी, पुत्री आरती, अंजलि, भारती, पुत्र सत्यम और शिवम शामिल है. हादसे के बाद चालक कछला चौराहे के पास बस छोड़कर फरार हो गया है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना की जांच में जुट गई.