UP News: यूपी के बदायूं से सनसनीखेज खबर आ रही है. यहां महिला जज ज्योत्सना राय की आत्महत्या का मामला सामने आया है. शनिवार सुबह सरकारी आवास में महिला जज ज्योत्सना राय का शव फंदे पर लटकता मिला. पुलिस ने कथित तौर आत्महत्या की बात कही है. मामले की जांच कर रही है.
महिला जज ज्योत्सना राय के आत्महत्या की जानकारी होने पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर डीएम-एसएसपी सहित तमाम अधिकारी पहुंच गए. घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की जा रही है.
एसपी बदायूं आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. उनका आवास पहली मंजिल पर है. दरवाजे अंदर से बंद थे. उसे जबरदस्ती खोला गया और अंदर जाने पर देखा गया कि उनका शव छत के पंखे से लटका हुआ था. शव को कब्जे में ले लिया गया है और जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि उनके दस्तावेजों में कुछ चीजें मिली हैं. सभी तथ्यों की जांच की जाएगी.
#WATCH | Uttar Pradesh | Budaun Civil Judge Junior Division Jyotsna Rai dies allegedly by suicide at her residence. She was found hanging at her residence. Forensic team carries out the investigation. Details awaited.
Visuals from the spot. pic.twitter.com/nQKvictmK5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 3, 2024
कर्मचारियों ने पुलिस को दी सूचना
शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित जजी कालोनी में रहने वाली सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना राय का शव उनके आवास के एक कमरे में फंदे पर लटका मिला. शनिवार की सुबह समय पर कार्यालय न पहुंचने पर उनके कोर्ट के कर्मचारियों ने कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ. इस पर कर्मचारी आवास पर पहुंचे तो काफी आवाज लगाने और खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद करीब साढ़े दस बजे उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
पंखे से लटकता मिला शव
पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखा कि कमरे में पंखे से शव लटक रहा था. पास में ही मोबाइल पड़ा था और दूसरे कमरे का सामान भी बिखरा हुआ था. कोतवाली इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह ने घटना की सूचना एसएसपी आलोक प्रियदर्शी को दी. इस पर डीएम मनोज कुमार और एसएसपी आलोक प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे.
#WATCH | SP Budaun Alok Priyadarshi says, "…Police reached the spot. Her residence is on the first floor. The doors were locked from the inside. It was forcefully opened and her body was found hanging from a ceiling fan. The body has been taken into Police custody and an… https://t.co/huPz0Y28Ko pic.twitter.com/GL0wyXcGUr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 3, 2024
साक्ष्य जुटा रही फोरेंसिक टीम
किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया. फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है. बताया जा रहा कि पिछले कुछ दिन से ज्योत्सना राय अवसाद में चल रहीं थी. उनकी डायरी से एक सुसाइड नोट मिला है. जिस पर पुलिस अधिकारी अभी कुछ बोल नहीं रहे हैं.
एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया
इस संबंध में एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जांच जारी है. सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना राय ने आत्महत्या की है. वह मूल रूप से मऊ की रहने वाली हैं. घटना की सूचना स्वजन को दे दी है. अब स्वजन के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.