बदायूंः बदायूं से हैरान करने वाली घटना हुई. यहां एक मरीज ने राजकीय मेडिकल कॉलेज की चौथी मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया. जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय मौके पर प्राचार्य थे और न ही सीएमएस. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच कर रही है.
टीबी बीमारी से ग्रसित था सुभाष
जानकारी के अनुसार, जिला संभल के थाना जुनावाई क्षेत्र के गांव हथिया वली निवासी सुभाष टीबी की बीमारी से ग्रसित था. करीब एक सप्ताह से वह मेडिकल कालेज के टीबी वॉर्ड में भर्ती थे, जो चौथी मंजिल पर बना है.
मृतक के पिता ने लगाया आरोप
बताया गया है कि शुक्रवार सुबह सुभाष अपने बेड से उठा और वार्ड की खिड़की से निकल कर उसने छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल होने से उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर मृतक युवक के पिता ने इलाज में लापरवाही और देखरेख न करने का आरोप लगाया है. फिलहांल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि वह अवकाश पर हैं. घटना की जानकारी मिली है. जांच कराई जा रही है.