बदायूंः SSP दफ्तर के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर, जाने क्या है मामला

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: यूपी के बदायूं से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एसएसपी कार्यालय के गेट पर आज दोपहर एक युवक ने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर अपने आप को आग के हवाले कर लिया. किसी तरह पुलिस ने आग को बुझाया. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि ससुराल वालों से परेशान होकर युवक ने ये कदम उठाया.

खुद पर पेट्रोल छिड़क लगाई आग
बताया गया है कि बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे एसएसपी कार्यालय के गेट पर एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लिया. कपड़ों में आग लगते ही वह चीखने-चिल्लाने लगा. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई.

पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बुझाई आग
जानकारी होने पर पुलिस अधिकारी अपने-अपने कार्यालय से निकलकर बाहर आ गए. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से को बुझाया. तत्काल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बरेली रेफर कर दिया.

झुलसे युवक ने लगाया आरोप
अस्पताल ले जाते समय झुलसे नई सराय निवासी युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है. इससे पत्नी अपने मायके में रह रही है. दो दिन पहले साले की पत्नी ने युवक के खिलाफ छेड़खानी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. युवक ने आरोप लगाया कि उसे कोतवाल, सीओ सिटी के अलावा एक विधायक परेशान कर रहे हैं.

एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया
इस संबंध में एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक का अपने ससुरालीजनों से दो वर्षों से विवाद चल रहा है. इसमें कई मुकदमे कोतवाली, सिविल लाइंस और मुजरिया थाने में दर्ज हैं. 30 दिसंबर को युवक अपनी ससुराल में जबरन घुस गया था. उसके साले की पत्नी ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसी तनाव में युवक ने आत्मदाह की कोशिश की. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Latest News

2024 में NSE ने एशिया में सबसे ज्यादा IPO का बनाया रिकॉर्ड, इक्विटी कैपिटल के मामले में भी किया टॉप

यह किसी एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक संख्या में IPO को दर्शाता है, जो भारत के पूंजी बाजारों...

More Articles Like This