बदायू: मुरादाबाद के आपदा विशेषज्ञ ने गोली मारकर की आत्महत्या, छुट्टी लेकर आए थे

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बदायू: यूपी के बदायूं से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां मुरादाबाद के आपदा विशेषज्ञ ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आपदा विशेषज्ञ ने इस्लामनगर थाना क्षेत्र में बिसौली रोड पर अपनी कार में खुद को गोली मारी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई.

मुरादाबाद में आपदा विशेषज्ञ के पद पर तैनात थे सुरजीत कुमार

बताया जा रहा है कि कासगंज की जय रामबली कॉलोनी निवासी सुरजीत कुमार मुरादाबाद में आपदा विशेषज्ञ के पद पर तैनात थे. वह कार्यालय से अवकाश लेकर आए थे. सोमवार को वह अपने घर पर थे और अपनी कार लेकर मुरादाबाद जा रहे थे.

आपदा विशेषज्ञ ने कार में अपने आप को मारा गोली

उन्होंने इस्लामनगर थाना क्षेत्र में बिसौली रोड पर बनखंडीनाथ मंदिर के नजदीक कार रोककर अपनी कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को कार अंदर से बंद मिली और आपदा विशेषज्ञ के बराबर में ही पिस्टल पड़ी हुई थी.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शीशा तोड़कर आपदा विशेषज्ञ के शव को बाहर निकाला और उनके परिवार वालों को घटना की जानकारी दी. अभी तक आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हुई है और पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.

Latest News

FY25 में करीब 7% बढ़ा एनएसई-लिस्टेड फर्म का बाजार पूंजीकरण

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) की ओर से सोमवार को जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, FY25...

More Articles Like This