बागपतः यूपी के बागपत से सनसनीखेज घटना की खबर आ रही है. यहां एक हिस्ट्रीशीटर और उसके साले की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. परिवार वालों का आरोप है कि दोनों को घर से बुलाकर वारदात को अंजाम दिया गया है. एक ओरोपित भी गोली का छर्रा लगने से घायल हुआ है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात खैला-मंसूरपुर के जंगल में एक नलकूप के पास गोली लगा दो युवकों का शव मिला. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इनमें से एक युवक के पास से बंद मोबाइल मिला.
मृतकों की पहचान हिस्ट्रीशीटर कविंद्र उर्फ बिट्टू निवासी ग्राम मंसूरपुर (बागपत) और उसके साले कुलदीप निवासी ग्राम नवीपुर (गाज़ियाबाद) के रूप में हुई. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं, खैला गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को खुद को गोली लगने की सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची तो उक्त व्यक्ति को छर्रे लगे मिले. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की.
थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा
मृतक कुलदीप के भाई एडवोकेट संदीप चौधरी ने बताया कि जिस व्यक्ति ने पुलिस को गोली लगने की जानकारी दी है, उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. उक्त व्यक्ति कविंद्र का साथी था. आरोपित पक्ष ने कविंद्र व कुलदीप को घर से बुलाकर घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में चंदीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है हर बिंदु पर जांच की जा रही है. बहोत जल्द ही घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा.