Baghpat Road Accident: कुलदीप पंडित/बागपत: उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है. कोहरे की वजह से बागपत जिले में पेरिफेरल एक्स्प्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हैं.
जानिए पूरा घटनाक्रम
बता दें कि घने कोहरे के चलते बागपत में पेरिफेरल एक्स्प्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. यह हादसा थाना खेकड़ा क्षेत्र के बड़ागांव के निकट हुआ. जहां श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं, लगभग 20 लोग घायल हुए हैं. श्रद्धालुओें को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi NCR Fog: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंड
वृन्दावन से दर्शन करके लौट रही थी बस
बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी बस वृन्दावन से दर्शन करने के बाद वापस पंजाब जा रही थी. इसी दौरान थाना खेकड़ा क्षेत्र के बड़ागांव के निकट बस ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. जिसके बाद सभी घायलों को चारों एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.