बहराइचः तेंदुए ने हमला कर तीन लोगों को किया घायल, ग्रामीण भयभीत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बहराइचः यूपी के बहराइच में तेंदुएं का आतंक व्याप्त है. गुरुवार को कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज में गन्ने के खेत से निकलकर आबादी में एक तेंदुआ घुस गया और तीन ग्रामीणों पर हमला कर द‍िया. तेंदुए के हमले से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीण की भीड़ एकत्र हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालूम हो कि निशानगाड़ा रेंज के भठ्ठा बरगदहा ग्राम पंचायत कारीकोट में गांव निवासी श्रीकिशन के खेत में कुछ ग्रामीणों ने तेंदुए को चहलकदमी करते हुए देखा. इसकी जानकारी के बाद देखते ही देखते गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.

गन्ने के खेत से निकलकर घर में घुसा तेंदुआ
भीड़ को देखकर तेंदुआ गन्ने के खेत से निकल कर गांव निवासी संदीप के घर में घुस गया. इससे ग्रामीणों में भय के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोग तेंदुए को घर में बंद करने के लिए घेराबंदी करने का प्रयास करने लगे.

घेराबंदी के दौरान तेंदुए ने किया हमला
इस बीच तेंदुए ने संदीप सहित रमाकांत, इंद्र दयाल पर हमला कर दिया, जिससे तीनों घायल हो गए. सूचना पर निशानगाड़ा वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र श्रीवास्तव, वन दारोगा इसरार अहमद, वन कर्मी राजेश कौशल किशोर मौके पर पहुंचे. वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाका लगाकर तेंदुए को भगाया.

डीएफओ कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर ने बताया
इसके बाद सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली ले जाया गया. जहां चिकित्सको ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया. डीएफओ कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर ने बताया कि मौके पर वनकर्मियों की टीम को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Latest News

France: मार्सिले में खुलेगा नया भारतीय वाणिज्य दूतावास, PM मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

Indian consulate in France : फ्रांस के मार्सिले शहर में नया भारतीय वाणिज्‍य दूतावास खुलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और...

More Articles Like This

Exit mobile version