Bahraich: बहराइच से हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां मेडिकल कॉलेज स्थित एमसीएच विंग में बंदर के बच्चे के साथ रील बनाना छह स्टाफ नर्सों को महंगा पड़ा गया. सोशल मीडिया यह वीडियो वायरल होने पर प्राचार्य ने इसे गंभीरता से लिया. इस मामले में छह स्टाफ नर्सों को निलंबित कर दिया है, साथ ही जांच कमेटी भी गठित कर दी है.
ड्यूटी के दौरान स्टाफ नर्सों ने बंदर के बच्चे के साथ बनाई रील
मिली जानकारी के अनुसार, महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय स्थित महिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान स्टाफ नर्स बंदर के बच्चे के साथ रील बना रही थीं. वीडियो में बंदर का बच्चा कपड़ा पहने हुए स्टाफ नर्सों के कभी गोद में तो कभी मेज पर रखे अस्पताल के जरूरी कागजों पर खेलता हुआ नजर आ रहा है.
वायरल वीडियो को प्राचार्य ने लिया गंभीरता से, की कार्रवाई
यह वीडियो मंगलवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियों मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. संजय खत्री ने गंभीरता से लेते हुए स्टाफ नर्स अंजली, किरन सिंह, आंचल शुक्ला, प्रिया, पूनम पांडेय और संध्या सिंह को बंदर के बच्चे के साथ रील बनाने, ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने व सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
प्राचार्य द्वारा जारी किए गए कार्यालय आदेश पत्र में लिखा गया है कि 6 स्टाफ नर्सों को निलंबित किया गया है. जांच कमेटी गठित की गई है. जांच आख्या मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.