बहराइच हिंसाः पांचों आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, जाएंगे जेल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bahraich: बहराइच हिंसा के पांच आरोपियों की शुक्रवार को सीजेएम आवास पर पेशी होने के बाद पांचों आरोपियों को आरआरएफ पीएसी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा मे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

मालूम हो कि बहराइच की महसी तहसील की महाराजगंज हिंसा के मुख्य आरोपियों को नानपारा के हांडा बसेहरी नहर के पास बीते गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ में मोहम्मद तालीम उर्फ शब्बू और सरफराज उर्फ रिंकू के घायल होने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. वहीं तीन अन्य आरोपियों अब्दुल हमीद, फहीम और मोहम्मद अफजल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

इसके पहले, हत्यारोपी मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया कि हत्यारोपियों के मंसूबे खतरनाक थे. तभी तो उन्होंने हत्या में प्रयुक्त बंदूक को लोड कर छिपाया था. उसके साथ एक अन्य अवैध असलहा भी रखा था, ताकि जरूरत पड़ने पर वह फिर से दहशत फैला सकें. इसका प्रमाण भी उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दे दिया. पुलिस के मुताबिक, महराजगंज में रविवार को जो हुआ, वह सुनियोजित था. मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद की छत पर पत्थर व ईंटें रखी थीं. कांच की बोतल भी मिली थीं.

हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के दौरान मुठभेड़ के बाद संवेदनशील और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई. डीएम मोनिका रानी व एसपी वृंदा शुक्ला ने शहर में गश्त किया. नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version