बहराइचः रविवार की देर शाम यूपी के बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर पथराव और गोलीबारी की घटना के बाद तनाव बरकरार है. शांति-व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. सोमवार की भोर में गोलीकांड में मारे गए युवक का शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया.
यहां भी घटना को लेकर लोगों में आक्रोशित व्याप्त हो गया. गांव गए तहसीलदार को गुस्साएं लोगों ने खदेड़ दिया. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. परिवारजन के साथ हजारों की संख्या में लोग शव लेकर तहसील परिसर की ओर चल दिए. ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. महराजगंज कस्बे सन्नाटा छाया हुआ है. सन्नाटे के बीच पुलिस के बूटों की खट-खट की आवाज सुनाई दे रही है.
मालूम हो कि रविवार की देर शाम रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में पहुंचा था. धार्मिक स्थल के सामने डीजे बजाने को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने रेहुआ मंसूर गांव निवासी 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया.
घटना से आक्रोशित लोगों ने विरोध में प्रदर्शन के साथ आगजनी और पथराव किया था. हरदी पुलिस ने विरोध कर रहे बहुसंख्यक समाज के लोगों पर ही जमकर लाठियां भांजी. कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद बाद भोर में युवक का शव घर पहुंचा. यहां तहसीलदार को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. शांति व्यवस्था के मद्देनजर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. बवाल के बाद पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है. प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है. अधिकारियों से वार्ता की जा रही है.
गांव में शव पहुंचने के बाद बढ़ा आक्रोश
सोमवार को जब युवक राम गोपाल मिश्र का शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया. लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. हजारों की संख्या में आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए. परिवारजन के साथ हजारों लोग शव को लेकर तहसील परिसर की ओर चल दिए. ग्रामीण अपराधियों को फांसी देने और घर पर बुलडोजर की कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
विधायक के समझाने पर हुआ प्रतिमा विसर्जन
उधर, देर रात विधायक सुरेश्वर सिंह ने मौके पर पहुंच प्रतिमा विसर्जन से जुड़े पदाधिकारियों को समझाया. दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद लोग विसर्जन के लिए राजी हुए. सोमवार सुबह 6 से 8 बजे के बीच मूर्तियों का विसर्जन किया गया. बवाल के बाद लोग मूर्तियों को लेकर अपने घरों की ओर लौट गए थे.
एसओ और चौकी इंचार्ज निलंबित
प्रतिमा यात्रा पर पथराव से उपजे बवाल को लेकर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ल ने हरदी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा और महसी तहसील चौकी प्रभारी शिवकुमार सरोज को निलंबित कर दिया है. कुछ अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की तैयारी है. प्रतिमा यात्रा में शामिल लोगों का कहना है कि पुलिस ने लोगों को समझाने की जगह यात्रा में शामिल लोगों पर ही लाठी चलाना शुरू कर दिया, जिसको लेकर लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है. पुलिस के अनुसार, इस मामले में मुख्य आरोपी सलमान सहित कई अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. 25 लोग हिरासत में है.