Bahraich: छत पर सो रहे बच्चे पर भेड़िए ने किया हमला, चल रहा इलाज

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: बहराइच में भेड़ियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आएदिन भेड़िये लोगों पर हमला कर घायल कर रही है. इसी कड़ी में महसी तहसील क्षेत्र में रविवार की रात परिजनों के साथ छत पर सो रहे एक बच्चे पर भेड़िये ने हमला कर घायल कर दिया. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

लोगों के शोर मचाने पर भागा भेड़िया
जानकारी के अनुसार, पिपरी मोहन निवासी अरमान अली (13 वर्ष) रविवार की रात परिवार के साथ छत पर पर रहा था. इसी दौरान भेड़िया ने उस पर हमला कर दिया. अरमान की चीख सुन परिवार के लोग जग गए. उनके द्वारा शोर मचाने पर भेड़िया भाग गया. रात लगभग 2.50 बजे हुए हमले से परिजनों में हड़कंप मच गया. परिवार के लोग तत्काल घायल बच्चे को सीएचसी महसी ले लाए. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया. इस हमले के बाद से लोगों में भय व्याप्त हो गया है.

रविवार को सीएम योगी ने किया था दौरा
भेड़ियों के भय में जी रहे 55 गांवों के लोगों में विश्वास जगाने के लिए बीते रविवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महसी तहसील पहुंचे थे. प्रभावित क्षेत्र का हेलीकॉप्टर से सर्वेक्षण किया और फिर सिसैया चूड़ामणि गांव पहुंचे, जहां उन्होंने भेड़ियों के हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की. मृतक अंजली की छोटी बहन को गोद में उठाया. चॉकलेट खिलाई और दुलारकर बड़ों को ढांढ़स बंधाया. सीएम ने हमले में घायल हरियाली को पुचकारा तो उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई.

Latest News

Amit Shah: जम्मू-कश्मीर दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, आज विभिन्न विकास परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा

Amit Shah Jammu Kashmir Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर (Amit Shah Jammu Kashmir Visit) के तीन दिवसीय...

More Articles Like This

Exit mobile version