Balrampur: बृहस्पतिवार की सुबह बलरामपुर में 730 राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवानगर गांव के पास बस और कार की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में देवीपाटन में मां पाटेश्वरी का दर्शन करके लौट कार सवार पिता-पुत्र की जहां मौत हो गई, वहीं चार अन्य घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है.
देवीपाटन मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे कार सवार
घटना के संबंध में गोंडा के कोतवाली देहात के विशुनपुर बैरिया ग्राम पंचायत के रौतावां निवासी सुखदेव यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह कार से वह परिवार के लोगों के साथ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर दर्शन करने गए थे. दर्शन करने के बाद वह वापस गोंडा जा रहे थे. इसी दौरान तभी तुलसीपुर से आगे बढ़ने पर बौद्ध परिपथ शिवा नगर गांव के पास सामने से आ रही बस ने उसकी कार को टक्कर मार दी. इससे कार सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई. इस हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए.
हादसे में इनकी हुई मौत, ये लोग हुए घायल
घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पिता जगदंबा प्रसाद (45 वर्ष) और पुत्र शिवसहाय (20 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. इसके अतिरिक्त हादसे में घायल सुखदेव, हरिशंकर, पंकज और संतोष को मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर सीओ ललिया ज्योतिश्री ने मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुट गई.