Bandhavgarh Tiger Reserve: दो बाघों का मिला शव, आपसी संघर्ष में मौत की आशंका

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bandhavgarh Tiger Reserve: मध्य प्रदेश में दो दिनों में दो बाघों का शव मिलने से पार्क प्रबंधन चौकस हो गया है. उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ टाइगर रिजर्व के ताला कोर एरिया में दो बाघ के शव मिले हैं. एक तरफ जहां मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे एक बाघ का शव मिला था. वहीं एक दिन बाद बुधवार को करीब दो किमी दूर एक और बाघ का शव मिला. सीसीएफ एलएल उइके ने बताया कि दोनों बाघों की मौत आपसी संघर्ष के चलते हुई है. मामले की जांच प्रबंधन कर रहा है.

बाघ के शरीर पर मिले चोट के निशान
जानकारी के मुताबिक, ताला कोर एरिया के किला पहुंच मार्ग में कक्ष क्रमांक 317 के पास गश्ती दल को संदिग्ध परिस्थिति में नर बाघ (7 वर्ष) का शव मिला. उन्होंने इसकी जानकारी बीटीआर प्रबंधन को दी. सूचना मिलने पर प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. अधिकारियों ने बताया कि बाघ के कंधे, गले और शरीर में चोट के निशान मिले हैं. बाघ के शव का पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार किया गया है.

सीसीएफ एलएल उइके ने बताया
वहीं, दूसरे दिन बुधवार को सीसीएफ एलएल उइके ने बताया कि जहां बाघ का शव मिला उससे दो किमी दूर एक और बाघ की शव मिला है. प्रबंधन ने बताया कि बाघ की मौत का कारण आपसी संघर्ष है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This