बांग्लादेशः चुनाव से पहले भड़की हिंसा, कई मतदान केंद्रों-स्कूलों में लगाई आग

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ढाकाः चुनाव से पहले बांग्लादेश में कुछ अज्ञात लोगों ने चार मतदान केंद्रों सहित कुछ प्राथमिक स्कूल में आग लगी दी. राजधानी ढाका के बाहरी इलाके गाजीपुर में आग की जांच में पुलिस लगी हुई है, लेकिन उन्हें यह भी संदेह है कि रविवार के चुनाव को बाधित करने के इरादे से अज्ञात लोगों ने आधी रात में स्कूलों में आग लगाई है. गाजीपुर पुलिस प्रमुख काजी शफीकुल आलम ने कहा कि हमने गश्त बढ़ा दी है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर हैं.

विपक्षी दलों पर आरोप
तीन चुनावों में दूसरी बार बहिष्कार कर रही मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) का कहना है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग एक दिखावटी वोट को वैध बनाने की कोशिश कर रही है, जिससे चौथी बार उनकी पार्टी को जीत हासिल हो सकती है.

हसीना ने बीएनपी के इस्तीफे और चुनाव चलाने के लिए एक तटस्थ प्राधिकारी को सत्ता सौंपने की मांग से इनकार करते हुए विपक्षी दल पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों को भड़काने का आरोप लगाया है.

हड़ताल का आह्वान
बीएनपी ने नागरिकों से मतदान से दूर रहने को कहते हुए शनिवार से देश में दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है. शनिवार को ढाका की सड़कें सुनसान पड़ी हैं और सुरक्षा बल बख्तरबंद वाहनों में शहर में गश्त कर रहे हैं.

पुलिस ने कहा कि आगजनी करने वालों ने उत्तर पूर्वी जिलों मौलवीबाजार और हबीगंज में मतदान केंद्रों पर हमला किया और कहा कि पिछले दो दिनों में देश भर में इसी तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं.

दो आरोपी गिरफ्तार
खुलना के तटीय जिले में स्थानीय नागरिकों ने एक स्कूल में आग लगाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार रात दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. खुलना के पुलिस प्रमुख सईदुर रहमान ने कहा कि शुक्रवार को उसी क्षेत्र में एक अन्य प्राथमिक विद्यालय की इमारत में आग लगाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे टाल दिया. रहमान ने कहा, “हम सतर्क हैं और आगजनी करने वालों की तलाश कर रहे हैं.”

रविवार को लगभग 800,000 पुलिस, अर्धसैनिक बल और पुलिस सहायक मतदान केंद्रों की सुरक्षा करेंगे. शांति बनाए रखने के लिए सेना, नौसेना और वायु सेना के अधिकारियों को भी देश भर में तैनात किया गया है.

पुलिस ने कहा कि शुक्रवार रात एक अलग घटना में एक यात्री ट्रेन में संदिग्ध आगजनी हमले में एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार की रात करीब नौ बजे ढाका जाने वाली बेनापोल एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग फैलने से आठ लोग घायल हो गए हैं.

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This

Exit mobile version