बाराबंकीः कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं भी देखने और सुनने को मिलती है, जिससे दिल दुखी हो जाता है. कुछ इसी तरह की घटना यूपी के बाराबंकी से आ रही है. यहां एक दुल्हन सज-धजकर दूल्हे के आने के आने की राह निहार रही थी, लेकिन इसी बीच अचानक एक युवती पहुंच गई और दूल्हे को अपना पति बताते हुए हंगामा शुरु कर दिया, उधर बारात रास्ते से ही लौट गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
रिश्तेदारों और अन्य लोगों से भरा था लॉन
मिली जानकारी के अनुसार, सफदरगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-बाराबंकी हाईवे स्थित एक मैरिज लॉन का है. रविवार शाम लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र के एक गांव से यहां बरात आनी थी. लड़की के परिवार के लोगों, नाते-रिश्तेदारों के साथ ही शादी समारोह में मौजूद हर किसी को बारात के आने का इंतजार था. दुल्हन को पार्लर से लाने की तैयारी चल रही थी. बरात भी रास्ते में थी.
युवती ने हंगामा करते हुए दूल्हे को बताया अपना पति
इसी दौरान खुशियों के बीच एक युवती वहां पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया. उसने कहा कि जो युवक बरात लेकर आ रहा है, असल में वह उसका पति है. अदालत में केस चल रहा है. युवती ने 112 डायल कर पुलिस बुला ली. हंगामा देख मौजूद लोग बिना नाश्ता और भोजन किए ही निकलने लगे. देखते ही देखते पूरा लॉन खाली हो गया. सिर्फ लड़की के परिवार, नाते-रिश्तेदार और पुलिस टीम बची. बारात भी रास्ते से लौट गई.
नाम-पता बदलकर छपवाया था शादी का कार्ड
दूल्हे को अपना पति बताने वाली युवती ने कहा कि मामले को छिपाने के लिए नाम-पता बदलकर शादी का कार्ड छपवाया गया था. असल में दूल्हा भी सीतापुर का ही रहने वाला है, लेकिन, वधू पक्ष को अंधेरे में रखकर उसने लखनऊ, गोसाईगंज निवासी बताया. उसके झांसे में परिवार आ भी गया.
एसएचओ सुधीर कुमार सिंह ने बताया
इस संबंध में एसएचओ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर गई थी, लेकिन बरात नहीं आई. इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. लड़की सीतापुर की थी. तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी. फिलहांल, मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.