Barabanki: यूपी के बाराबंकी में अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसे में एक शिक्षक सहित तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, रामनगर कस्बे के रानी मोहल्ला निवासी रामनगर पीजी कॉलेज में संविदा पर शिक्षक मंगली प्रसाद शुक्ला (36) बुधवार की देर रात अपने साले ओंकारनाथ त्रिवेदी के साथ बाइक से कहीं निकले थे.
बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर दलसराय गांव के पास देर उनकी बाइक क्षतिग्रस्त मिली और वह दोनों सड़क पर पड़े थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी रामनगर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मंगली प्रसाद को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि ओंकार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
वहीं, गुरुवार की सुबह करीब दस बजे रामसनेहीघाट क्षेत्र में भिटरिया दरियाबाद मार्ग पर बेल्हा चौराहे पर सरस्वती विद्या मंदिर रामसनेहीघाट के कक्षा ग्यारह के छात्र नीरज कुमार (17) को डंपर ने टक्कर मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वह क्षेत्र के ही शोभापुर गांव का निवासी था.
उधर, गुरुवार की भोर में कोठी इलाके में जैदपुर-भानमऊ मार्ग पर मिर्जापुर गढ़ी गांव के पंकज कुमार (25) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल होने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इन घटनाओं की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.