Baramulla Encounter: बीते दिनों बारामुल्ला के बूटापाथरी इलाके में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में अब तक तीन सैनिक बलिदान और दो पोर्टर मारे गए हैं. मुठभेड़ के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाकर्मी वाहनों की जांच सघन कर रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि एक सैनिक अस्पताल में भर्ती हुआ था, जिसका बलिदान हो गया है.
घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी, लिया स्थिति का जायजा
हमलावरों को मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही वरिष्ठ सेना और पुलिस अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ बलिदान हुए दो सैनिकों की पहचान राइफलमैन कैसर निवासी बांदीपोरा और राइफलमैन जीवन निवासी जम्मू के रूप में हुई है. वे दोनों JAKLI से थे. 18 आरआई से जुड़े थे.
अभी तक इन मृतकों की हुई पहचान
मुश्ताक अहमद चौधरी नौशहरा.
मंजूर अहमद मीर बरनाटे बोनियार.
बशरत अली उरी.
सेना का हाई एल्टीड्यूड वारफेयर स्कूल है गुलमर्ग में
मालूम हो कि गुलमर्ग में सेना का हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल भी है. इसे उच्च पर्वतों पर लड़ाई तथा विषम परिस्थितियों का सामना करने में महारत हासिल है. स्कूल के आसपास आतंकियों की मौजूदगी सुरक्षा बलों के लिए गंभीर चुनौती भी है.
गुलमर्ग हमले पर LG की प्रतिक्रिया
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि बूटापथरी सेक्टर में क्रूरतम आतंकी हमले के संबंध में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है. आतंकियों को मार गिराने के लिए त्वरित कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है. ऑपरेशन जारी है. बलिदानियों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. बलिदानियों के परिवार वालों के प्रति सहानुभूति है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.