बरेलीः बुधवार की शाम यूपी के बरेली में बड़ा हादसा हो गया. यहां गैस सिलेंडर फटने से अवैध रूप से पटाखे बनाने वाले मकान में आग लग गई और मकान ढह गया. आसपास के पांच अन्य मकान भी जमींदोज हो गए. इस हादसे में जहां पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए. सुबह तक एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें राहत कार्य में जुटी रही. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
ग्रामीणों की माने तो, चोरी-छिपे पटाखे बनाने के लिए नासिर कल्याणपुर गांव में भाई नाजिम की ससुराल में आ गया. वहां भूतल व प्रथम तल पर ससुर रहमान शाह का परिवार रहता था, जबकि दूसरे तल पर पटाखों की अवैध फैक्ट्री का गोदाम बना दिया. बुधवार को नासिर की पत्नी सितारा, नाजिम की पत्नी फातिमा, रहमान शाह व उसकी पुत्रवधू तबस्सुम पटाखे बनाने में लगी हुई थी.
सिलेंडर फटने से पटाखों में लगी आग
शाम को रहमान शाह ने चाय बनाने को कहा तो फातिमा प्रथम तल पर रसोई में गई. चाय बनाते समय अचानक सिलेंडर फटने से आग लग गई. लपटें जैसे ही तीसरी मंजिल के कमरे में रखे पटाखों एवं बारूद तक पहुंचीं, तेज धमाके होने लगे. देखते ही देखते मकान की ईंटें ताश की पत्ते की तरह बिखरने लगी. ताबड़तोड़ धमाके से पड़ोसी इसरार, पप्पू शाह, मो. अहमद और रुखसाना के कच्ची ईंटों के मकान भी गिर गई.
हादसे में इनकी हुई मौत
पुलिस के अनुसार, हादसे में सितारा, तबस्सुम, रुखसाना और दो बच्चों की मौत हो गई. फातिमा, रहमान शाह, उसकी पत्नी समेत तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि नासिर अवैध रूप से पटाखों से संबंधित कार्य कर रहा था. जिले में सिर्फ चार स्थानों पर पटाखे बनाने और 46 लोगों को बेचने का लाइसेंस जारी किया गया. इसके अलावा जो भी अवैध रूप से इससे संबंधित कार्य करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी.
मुख्यमंत्री योगी ने शोक संवेदना व्यक्त की
बताया गया है कि 21 सितंबर को मुख्य आरोपित नासिर की छत पर भी पटाखों में विस्फोट हुआ था. उसके बाद वह भाई की ससुराल में आकर आतिशबाजी बनाने लगा. हादसे के बाद अधिकारी कह रहे कि 10 दिन में दूसरी घटना कैसे हुई, इसके कारणों की जांच कराई जा रही.।हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
एसएसपी अनुराग आर्य के अनुसार, सिरौली के मोहल्ला कौवा टोला निवासी दो भाई नाजिम और नासिर शाह कल्याणपुर के रहमान शाह के घर में बगैर लाइसेंस के पटाखा फैक्टरी संचालित कर रहे थे. पटाखे बनाने के साथ ही यहां पर भंडारण भी किया जाता था. नासिर का भाई नाजिम रहमान का दामाद है.
लापरवाही में इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
एसएसपी ने कस्बा इंचार्ज देशराज सिंह, हल्का इंचार्ज दरोगा नाहर सिंह, बीट आरक्षी कस्बा अजय कुमार और बीट के मुख्य आरक्षी कल्याणपुर सुरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया. एसएसपी ने बताया कि सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा की भूमिका की भी जांच की जा रही है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.