Bareilly Crime: यूपी के बरेली से सनसनीखेज घटना की खबर आ रही है. शनिवार की देर रात यहां छुट्टा पशुओं को लेकर शहर से सटे रामगंगा की कटरी के गांव फतेहपुर में फायरिंग के बीच जमकर लाठी-डंडा चला. इस घटना में जहां एक किसान की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए. उनका उपचार अस्पताल में चल रही है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है.
खेत की रखवाली कर रहे थे किसान
सुभाष नगर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी वीरपाल ने बताया कि शनिवार रात उनके भाई नन्हे, कमल सिंह और मुकेश राम गंगा किनारे स्थित खेल में बनी झोपड़ी में बैठकर छुट्टा पशुओं से फसल की रखवाली करने गए थे. इसी दौरान आधी रात में अचानक पशुओं का झुंड खेत में घुस गया. किसानों ने लाठी-डंडों से उन्हें भगा दिया.
घटना के बाद फरार हुए हमलावर
बताते हैं कि छुट्टा पशु पड़ोसी गांव खजुआई के किसानों के खेतों में चले गए थे. इसकी जानकारी होने पर गांव कई लोग लाठी-डंडा लेकर वहां पहुंच गए. आरोप है कि उक्त लोगों ने तमंचों से हवाई फायरिंग करते हुए हमला कर दिया. लाठी-डंडों से नन्हे, कमल और मुकेश भी पिटाई कर दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद हमलावर फरार हो गए.
रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस को सूचना देने के बाद परिवार के लोग तत्काल तीनों घायलों को जिला अस्पताल लाए. डॉक्टरों ने नन्हे को मृत घोषित कर दिया. जबकि कमल और मुकेश का उपचार चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वीरपाल की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.