बरेली: गैस सिलिंडर में हुआ ब्लास्ट, उड़ा गैस एजेंसी गोदाम, तेज धमाकों से दहला इलाका

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: यूपी के बरेली से दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां सोमवार की दोपहर एक गैस एजेंसी के गोदाम में अचानक सिलिंडर तेज आवाज के साथ फट गया, जिससे आग लग गई. आग लगने के बाद कई सिलिंडरों के धमाके से इलाका दहल गया. संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

सिलिंडर में ब्लास्ट के बाद लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में रजऊ परसपुर स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गैस सिलिंडर फटने से आग लग गई. जब तक कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करते, तब तक आग ने पूरे गोदाम को अपनी जद में ले लिया.

पांच सौ मीटर दूर जाकर गिरे गैस सिलिंडर

तेज धमाके के साथ कई सिलिंडर फट गए. इससे पूरा इलाका दहल गया. धमाका इतना तेज था कि गैस एजेंसी का गोदाम ढह गया. गोदाम की ईंटें ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. करीब डेढ़ घंटे तक एक-एक कर सिलिंडर फटते रहे. तेज धमाके के साथ कई गैस सिलेंडर पांच सौ मीटर दूर जाकर गिरे.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस और फायरकर्मी

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गया. फायरकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में जनहानि नहीं हुई. पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं.

Latest News

डबल इंजन की सरकार काशी में अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोपवे का करा रही है निर्माण

Varanasi: देश के पहले नगरीय परिवहन सेवा के लिए डबल इंजन की सरकार काशी में रोपवे का निर्माण करा...

More Articles Like This