Bareilly: बदमाशों ने छात्र को रोका, भाई के सामने सीने में मारी गोली, मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bareilly: यूपी के बरेली से सनसनीखेज वारदात की खबर आ रही है. रविवार को यहां बरेली के भमोरा थाना इलाके में बल्लिया चौराहे पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हाईस्कूल के छात्र की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई.

छोटे भाई के साथ बाइक में पेट्रोल भरवाने गया था सूर्यांशु
जानकारी के अनुसार, भमोरा थाने क्षेत्र के घिलौरा गांव निवासी ओमवीर सिंह का पुत्र सूर्यांशु उर्फ छोटू हाईस्कूल का छात्र था. रविवार की दोपहर वह अपने छोटे भाई नितिन के साथ बाइक में पेट्रोल भरवाने बल्लिया गया था. वहां से लौटते समय रास्ते में बाइक सवार हमलावरों ने सूर्यांशु को रोका और उसके सीने में गोली मार दी. आंखों के सामने भाई की हत्या देख नितिन पूरी तरह से सहम और भागकर उसने अपनी जान बचाई. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए.

घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात आ रही सामने
घटना की जानकारी होने पर पुलिस के साथ ही मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. पुलिस घटना के संबंध में मृतक के भाई से जानकारी लेते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई.

Latest News

US-Mexico Relations: अमेरिका ने मैक्सिकों पर टेक्सास के पानी चुराने का लगाया आरोप, दे डाली ये धमकी

1944 Water Sharing Treaty: इस समय दुनियाभर में अमेरिका द्वारा लागू किए गए टैरिफ को लेकर घमासान मचा हुआ...

More Articles Like This

Exit mobile version