बस्तीः यूपी के बस्ती से हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां बुधवार को लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठकुरापार गांव के मोड़ पर 20 वर्षों से बंद पुराने मकान को अजगरों ने अपना ठिकाना बना रखा था. अजगर के 26 बच्चे मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं अजगर की तलाश में जेसीबी से मकान की जगह-जगह खुदाई और तोड़ाई की गई, लेकिन अजगर का पता नहीं चला.
बताया गया है कि पाकड़डाड निवासी जयप्रकाश वर्षों से बंद मकान में पड़ोसी बाबू यादव ने देखा कि उनके घर में अजगर के बच्चों का अंदर-बाहर आवागमन चल रहा है. इसकी जानकारी उन्होंने जयप्रकाश को दी. मौके पर पहुंचे जयप्रकाश ने फाटक खोला तो अंदर अजगर के कई सारे बच्चों को देख उनके होश उड़ गए.
उधर, इसकी जानकार होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. अजगर के 26 बच्चे तो मिले, लेकिन बड़ा अजगर नहीं दिखा. सर्प पकड़ने वाले अब्दुल्ला उर्फ दुल्ला ने अजगर के बच्चों को पकड़ा. बड़े अजगर को पकड़ने के लिए मकान में जगह-जगह खुदाई की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इससे आसपास के ग्रामीणों मे भय व्याप्त है.