Bathinda Double Murder: पंजाब से हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां कुत्ते के खरीदने के विवाद में पिता-पुत्र का कत्ल कर दिया गया, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है. छोटे के विवाद को लेकर यह बड़ी घटना बठिंडा के गांव जीवन सिंह वाला में हुआ.
पालतू कुत्ता खरीदने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, गांव जीवन सिंह वाला निवासी मंदिर सिंह और अमरीक सिंह ने एक पालतू कुत्ते को खरीदा था. उसी कुत्ते को गांव का एकम सिंह भी खरीदना चाहता था. सोमवार की देर रात जब एकम सिंह कुत्ते को खरीदने के लिए मंदिर सिंह और अमरीक सिंह के पास गया तो वहां पर उनके बीच विवाद हो गया.
धारदार हथियार से वार कर किया पिता-पुत्र का कत्ल
मामला शांत होने के बजाय बढ़ता ही गया. बाद में एकम सिंह वहां से चला गया और थोड़ी देर बाद ही अपने अन्य साथियों के साथ तेज धार हथियार लेकर अमरीक और मंदिर के घर पहुंच गया. पहले उन्होंने दोनों पिता-पुत्र के साथ मारपीट की और फिर दोनों की धारदार हथियार से हत्या कर दी.
महिला को किया घायल, अस्पताल में भर्ती
आरोपियों ने पिता पुत्र की हत्या करने के बाद घर में बचे छोटे बच्चे को भी जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन जब आरोपी छोटे बच्चे को मारने के लिए आगे बढे़ तो घर की महिला उनके सामने आ गई. इस पर आरोपियों ने महिला पर भी तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. शोर-शराबा हुआ तो हमलावर वहां से भाग निकले. घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल महिला को तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. मृतकों की पहचान मंदिर सिंह और उनके बेटे अमरीक सिंह के रूप में हुई. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा पहुंचाया.
एसएसपी अमनीत कोंडल ने बताया
इस संबंध में एसएसपी अमनीत कोंडल ने बताया कि घटना के बाद तलवंडी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. एसएसपी ने बताया कि घायल महिला के बयान पर मुख्य आरोपी एकम सिंह सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आरोपी इंदर सिंह सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.