Bhagalpur News: घर में चल रही थी छठ पूजा की तैयारी, अचानक आ गया मगरमच्छ, फिर…

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भागलपुरः बिहार के भागलपुर से हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां छठ पूजा की तैयारियों के बीच एक घर में मगरमच्छ घुस गया. इससे परिवार के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. भयवश लोग घर से बाहर भाग खड़े हुए. सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने काफी प्रयास के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया.

जानकारी के अनुसार, नवगछिया गांव में लोग छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के बाद सुबह की तैयारी में जुटे थे. इसी दौरान एक घर के आंगन में एक बड़ी आकृति दिखी. जब लोगों ने ध्यान से देखा तो यह लगभग 8 फीट लंबा मगरमच्छ था.

फिर क्या था, परिवार के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग शोर मचाते हुए घर से बाहर भागे. लोगों की शोर सुन पास-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए.

लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. कुछ ही देर में वन विभाग की टीम और पर्यावरणविद ज्ञानचंद ज्ञानी मौके पर पहुंचे. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया. फिलहाल उसे वन विभाग में रखा गया है और जांच के बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ने की तैयारी है.

पर्यावरणविद ज्ञानचंद ज्ञानी ने कहा
वनकर्मी अमन कुमार ने बताया कि रात को हमें सूचना मिली कि एक मगरमच्छ घर में घुस आया है. रात 2 बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद इसे सुरक्षित पकड़ा गया. पर्यावरणविद ज्ञानचंद ज्ञानी ने कहा कि यह क्षेत्र गंगा के किनारे होने के कारण मगरमच्छ यहां आ सकता है. गंगा में जलीय जीवों की संख्या बढ़ना पर्यावरण के लिए अच्छा संकेत है. यहां डॉल्फिन, रसल वाइपर और विभिन्न प्रजातियों के कछुए भी मिलते हैं. पिछले दो वर्षों में गंगा के कई हिस्सों में मगरमच्छ देखे जा रहे हैं, इसलिए नदी में सावधानीपूर्वक उतरें.

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This

Exit mobile version