भोपालः कहा जाता है कि मौत को सिर्फ बहाना चाहिए, कुछ इसी तरह एक महिला की छोटी सी गलती, उसकी मौत का बहाना बन गई. महिला की भूल थी कि वह भूलवश दूसरी ट्रेन में सवार हो गई और घबराहट में ट्रेन से उतरते समय मौत का शिकार हो गई.
जानकारी के अनुसार, नरसिंहपुर जिले की रहने वाली महिला बिंदु परिहार (45 वर्ष) भोपाल में अपनी बेटी से मिलने आई थी. रविवार की सुबह मालवा एक्सप्रेस से अपनी भाभी के साथ देवास के लिए रवाना होने वाली थी. महिला स्टेशन पहुंची, उस वक्त समता एक्सप्रेस ट्रेन आकर प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई थी. महिला गलती से इसी ट्रेन में सवार हो गई.
गलती से दूसरे ट्रेन में सवार हो गई महिला, उतरते समय महिला गिरी, मौत
बोगी में अन्य यात्रियों से जब महिला को यह पता चला कि ये मालवा एक्सप्रेस नहीं है तो वह घबराहट में ट्रेन से नीचे उतरने लगी. इसी दौरान ट्रेन रफ्तार पकड़ने लगी थी. इसी बीच उतरने की कोशिश में महिला का पैर फिसला, जिससे वह नीचे गिर गई और प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच फंसकर कुछ दूर तक घसिटती चली गई.
यह देखकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग और आरपीएफ जवान महिला को बचाने के लिए दौड़े. किसी तरह से उसे बाहर निकाला और तत्काल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत चुकी थी. जीआरपी थाना पुलिस ने लिखा-पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दुर्घटना की लोगों में चर्चा होती रही. लोग कहते रहे कि मौत को सिर्फ बहाना चाहिए. इस महिला की छोटी की गलती उसकी मौत का बहाना बन गई.