Bhopal: राजधानी भोपाल सनसीखेज खबर आ रही है. यहां बुधवार की सुबह नेहरू नगर पुलिस लाइन में अपने सरकारी आवास में सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) योगेंद्र यादव (55 वर्ष) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आयुक्त सहित पुलिस के अन्य आला अधिकारी घटना स्थल पहुंच गए. कमला नगर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
पत्नी की कैंसर की बीमारी से तनाव में थे योगेंद्र
बताया जा रहा है कि एएसआई ने अपने निवास पर रखी स्वयं की 315 बोर की रायफल से आत्महत्या की है. कमला नगर पुलिस के मुताबिक, योगेंद्र यादव एससआई थे और कुछ वर्षों से नगरीय पुलिस यातायात जोन-4 में पदस्थ थे. उनकी पत्नी को कैंसर की बीमारी है. पत्नी का इलाज भी चल रहा है, लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा है. पत्नी की कैंसर की बीमारी के चलते योगेंद्र यादव कुछ महीने से डिप्रेशन में चल रहे थे. यह जानकारी उनके घर वालों ने पुलिस अधिकारियों को दी थी.
अपने निजी राइफल से खुद को मारी गोली
आज सुबह करीब नौ बजे योंगेद्र ने अपने कमरे में निजी 315 बोर की रायफल से खुद को गोली मार ली. गोली चलने की आवाज के बाद परिवार के लोग उनके कमरे में पहुंचे तो देखा कि वे खून से लथपथ पड़े हुए थे. पड़ोसियों की मदद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जटी है.