भोपाल में काले हिरण का शव मिलने पर मचा हड़कंप, शरीर पर चोट के निशान

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बरखेड़ा सालम गांव में एक काले हिरण का शव बरामद हुआ है. उसके शरीर पर गहरा घाव भी है. हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हिरण का शिकार किया गया है या फिर ये एक प्राकृतिक मौत है. फिलहार वन विभाग की टीम ने हिरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

पशु अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम

दरअसल, मंगलवार को बरखेड़ा सलाम गांव के किसान वीर सिंह मेवाड़ा सुबह अपने खेल पर जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान उन्हें पड़ोस के खेत में हिरण का शव देखा, जिसके बाद उन्होंने वन विभाग को सूचना दी. वहीं, वन विभाग की टीम ने शव को भोपाल के पशु अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया. इस मामले के बाद डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) एक्शन में नजर आए.

भोपाल के DFO लोकप्रिय भारती ने बताया, “बरखेड़ा सलाम गांव के पास एक खेत में एक काला हिरण मृत पाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बॉडी पर चोट के निशान हैं. अब विभाग मामले की जांच करेगा.”

वन विभाग ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला

वन विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी कि हिरण की उम्र 5 साल था. उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे. फिलहाल वन विभाग ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद हिरण का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

काले हिरण का शिकार करना सलमान खान को पड़ा भारी

दरअसल, काला हिरण इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर भी काले हिरण का शिकार करने का आरोप है, जिसके कारण गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है. बिश्नोई किसी भी हालत में सलमान को मारना चाहता है. बता दें कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है.

ये भी पढ़ें- Israel Hezbollah War: इजराइल ने बेरूत में फिर की बमबारी, 12 से अधिक लोगों की मौत; 57 घायल

Latest News

US: छात्र के साथ टीचर ने किया ऐसा काम, कोर्ट ने सुनाई 30 साल की सजा

वाशिंगटनः कोर्ट ने अमेरिका के मैरीलैंड की एक पूर्व शिक्षिका को 30 साल की जेल की सजा सुनाई है....

More Articles Like This