लखनऊः यूपी में हुए सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि सिपाही पेपर लीक मामले में 178 एफआईआर दर्ज हुई है और 396 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
डीजीपी ने बताया कि टीसीआई एजेंसी के पास पेपर के ट्रांसपोर्ट की जिम्मेदारी थी. इस केस का आरोपी अभिषेक शुक्ला टीसीआई एक्सप्रेस का पूर्व कर्मचारी है, तो वहीं शिवम गिरी, रोहित पांडे टीसीआई के वर्तमान कर्मचारी है. इतना ही नहीं इस केस में शामिल आरोपी डॉक्टर शुभम मंडल से पूछताछ हो रही है. फिलहाल दो आरोपी रवि अत्रि और राजीव नयन मिश्रा फरार है. उनकी तलाश जारी है.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि डॉक्टर शुभम मंडल ने वेयर हाउस में बॉक्स खोलकर पेपर की फोटो खींची थी. इसके बाद राजीव नयन मिश्रा ने पेपर बेचा था.