Bihar: गर्मी की वजह से स्कूल में बेहोश हुए 20 बच्चे, सभी को ले जाया गया अस्पताल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar: बिहार से बड़ी खबर आ रही है. यहां गुरुवार को जिले के बैरिया प्रखंड में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय बैरिया में उमस भरी गर्मी की वजह से 20 स्कूली बच्चे बेहोश होकर गिर पड़े. इससे स्कूल में अफरा-तफरा मच गई. जानकारी होते ही बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए. तत्काल सभी बचोचों को अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

बच्चों के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही स्कूल पहुंचे अभिभावक
बच्चों के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही अभिभावक स्कूल पहुंच गए. तुरंत सभी बच्चों को अस्पताल लाया गया, जहां सभी का उपचार चल रहा है. उधर, जानकारी मिलने पर बैरिया थाने की पुलिस के साथ ही अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई. मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

बताया जाता है कि स्कूल में बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण असुविधा हुई और एक के बाद एक 20 बच्चों की हालत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि बीमार बच्चों में अधिकांश सुबह खाना खाकर स्कूल नहीं आए थे. फिलहाल, दो बच्चों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

गर्मी की वजह से ये बच्चे हुए बेहोश
मौसम की मार से बेहोश होने वाले बच्चों में छात्र कल्पना कुमारी (वर्ग 7), शेबी खातून (वर्ग 6 ), पूजा कुमारी (वर्ग 7), प्रियंका कुमारी (वर्ग 7), शिल्पी कुमारी (वर्ग 4), डिंपल कुमारी (वर्ग 4), रुखसाना खातून (वर्ग 8), सुंदरी खातून (वर्ग 9) , रानी खातून (वर्ग 9), शिवानी कुमारी (वर्ग 8), पुष्पा कुमारी (वर्ग 7), खुशी कुमारी (वर्ग 6) आदि शामिल हैं.

प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार ने बताया
इधर, इस संबंध में प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार ने बताया कि स्कूल में बच्चों के बैठने की क्षमता से अधिक नामांकन है. जितने बच्चों का स्कूल में नामांकन है, उतने बच्चों की बैठने के लिए सुविधा नहीं है. गुरुवार को मौसम भी काफी खराब था. इसकी वजह से 20 बच्चे बेहोश हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, अधिकारियों को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई है. इस मामले में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि गर्मी के कारण कुछ बच्चे बेहोश हुए थे. सभी को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version