Bihar Accident News: बिहार से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां शनिवार की सुबह बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार ढाला के पास दो बाइकें टकराने के बाद आग का गोला बन गई. इस हादसे में आग की जद में आने से जहां तीन युवकों की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.
बाइकों की टक्कर के बाद टंकी से रिसाव होने से लगी आग
जानकारी के अनुसार, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खम्हार ढाला गौतम धाम के समीप एचएस 55 के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार चारों युवक वहीं बेहोश होकर गिर गए. बाइक की टंकी से रिसाव होने की वजह से देखते ही देखते दोनों बाइक में आग लग गई. जब लोग वहां पहुंचे तब तक चारों युवक आग की जद में आ गए. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दो लोग की मौके पर ही मौत गईं, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों घायलों को इसमें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. उपचार के दौरान एक अन्य युवक की भी मौत हो गई. मृतकों की पहचान पिपरा निवासी छत्तीस कुमार, बगवाड़ा निवासी अरविंद शर्मा जो आपस में साला-बहनोई थे, इस घटना में एक अन्य मृतक की पहचान मंझौल के रहने वाले सुमित कुमार के रूप हुईं है. घायल की पहचान श्याम कुमार के रूप में हुई है. उसका उपचार सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है.
सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया
घटना के संबंध में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर हो गई थी. टक्कर के बाद बाइकों में आग लग गई. इस दुर्घटना जिंदा जलने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच की जा रही है.