Bihar: पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दरभंगा में भीषण आग की जद में आने से परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गुरुवार मध्य रात बाराती शादी समारोह में आतिशबाजी कर रहे थे. इसी दौरान पटाखे की चिंगारी से पहले टेंट में आग लगी और देखते ही देखते पूरे पंडाल में फैल गई. आग की जद में आने से वहां रखे सिलेंडर ब्लास्ट करने लगे. इससे फैली आग रामचंद्र पासवान के दरवाजे पर रखे गए डीजल के गैलन तक पहुंच गई. इस कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.आग की इस घटना में जहां रामचंद्र पासवान के परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं कुछ लोगों की हालत गंभीर है. यह दुर्घटना जिले के अलीनगर प्रखंड के बहेड़ा थाना के अंटोर गांव में हुई.
पंडाल में आग लगने के बाद सिलेंडरों में हुआ धमाका
मिली जानकारी के अनुसार, छगन पासवान की बेटी की शादी थी. बारातियों के ठहरने और खाने की व्यनस्था पड़ोसी रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में की गई थी. बाराती आए और जमकर आतिशबाजी करने लगे. इससे निकली चिंगारी से पंडाल में आग लग गई. देखते ही देखते आग फूल गई और वहां रखे सिलेंडर और डीजल के गैलन में ब्लास्ट होने के बाद आग और विकराल हो गई. आग रामचंद्र पासवान के घर को भी अपनी जद में ले लिया. घर में मौजूद परिवार जब तक बाहर निकल पाते, तब तक आग पूरे कमरे में फैल गई.
पंडाल में लगी आग ने घर को लिया अपनी जद में
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौकें पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, लेकिन सफल नहीं हो पाए. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती, तब तक रामचंद्र पासवान के घर में मौजूद 6 लोगों की आग की जद में आने से मौत हो गई, जबकि कुछ लोग झुलस गए. मृतकों में रामचंद्र पासवान के पुत्र सुनील पासवान उनकी पत्नी और बहन कंचन देवी व उनके दो पुत्र और एक पुत्री शामिल हैं. इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.