Bihar News: बिहार से हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां सारण जिले में शराबियों को पकड़े गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह घटना परसा थाना क्षेत्र के सगुनी गांव में हुई. इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश मेंजुटी हैं.
ग्रामीणों ने पुलिस के वाहन पर किया पथराव
जानकारी के अनुसार, परसा थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर सीतालाल प्रसाद गुप्ता सोमवार की देर रात में पुलिस बल के साथ गस्ती पर निकले थे. इस दौरान सगुनी गांव में शराब पीकर कुछ लोग हंगामा कर रहे थे. पुलिस हंगामा कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपित को पुलिस से छुड़ा ले गए ग्रामीण
शराबी की गिरफ्तारी की जानकारी होने पर स्थानीय ग्रामीण एकजुट हो गए और पुलिस वाहन को रोक लिया. ग्रामीण आरोपित को गाड़ी से उतारने का प्रयास करने लगे. इस पर पुलिस ने विरोध किया तो ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट भी की, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. ग्रामीणों ने आरोपित को छुड़ा लिया.
घायलों में ये पुलिसकर्मी हैं शामिल
घटना की जानकारी मिनले पर अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए. घायल पुलिस कर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में भर्ती कराया गया. घायल पुलिस कर्मियों में सब इंस्पेक्टर सीतालाल प्रसाद गुप्ता, सैफ के जवान नंदकिशोर राय, सुशील प्रसाद सिंह शामिल हैं.
इस घटना के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान शुरू किया. इस दौरान घटना में शामिल दो महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष ने बताया
घटना के संबंध में परसा थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से अन्य के बारे में जानकारी ली जा रही है. पुलिस पर हमला करने वालों की की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है.