Bhagalpur News: बिहार से सनसनीखेज खबर आ रही है. यहां भागलपुर में आज सुबह बम ब्लास्ट की घटना हुई है. इस हादसे में 6 बच्चे घायल हो गए. यह घटना भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के खिलाफत नगर में हुई. घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
कूड़े में ढेर में पड़ा था गेंदनुमा वस्तु
बताया जा रहा है कि हबीबपुर थाना क्षेत्र के खिलाफत नगर में मंगलवार की सुबह करीब 11.26 बजे मोहलले में खेल रहे थे. इसी दौरान कूड़े के ढेर के पास एक गेंदनुमा वस्तु बच्चों के हाथ लग गया. उसे गेंद समझ स्थानीय मुहम्मद इरशाद का पुत्र मुहम्मद मन्ना ने गेंद की नीचे पटक दिया, धमाका हो गया.
धमाके में ये बच्चे हुए घायल
धमाके में मुहम्मद मन्ना के साथ मौजूद उसका भाई गोलू के अलावा मुहम्मद आरिफ, मुहम्मद शाहीन और मुहम्मद छोटी और समर घायल हो गए. घटना की जानकारी होते ही लोग मौके पर पहुंच गए.
दो बच्चों की हालत गंभीर
पुलिस को सूचना देने के बाद लोग घायलों को पहले लोकनायक सदर अस्पताल फिर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने मन्ना और गोलू की हालत गंभीर बताई है. शेष चार बच्चे को गले, पेट और हाथ में बम के स्पिलंटर लगने से मामूली रूप से जख्मी हैं.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम
सूचना पर हबीबपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ करते हुए जांच में जुट गई. पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में धमाका सुतली बम से होने की पुष्टि हुई है. विस्फोटक पदार्थ का पता लगाने के लिए फारेंसिक जांच टीम को भी लगाया गया है. घटना की जानकारी पर सिटी एसपी के रामदास अन्य पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. घटनास्थल का जायजा लेकर लौटने के बाद पुलिस पदाधिकारियों की टीम जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंच घायल बच्चों का हाल जाना.
घटना की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इस मामले में हबीबपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज की गई है. हबीबपुर पुलिस को मुखड़ा-खिलाफत नगर में सक्रिय अपराधियों और बम छिपा कर रखने वाले का पता लगा अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.