Bihar News: बिहार से नाव हादसे की खबर आ रही है. यह हादसा यहां कटिहार जिले में हुआ है. मनिहारी ब्लाक के हाटकोला गांव के पास गंगा नदी में एक नाव पलट गई. दस लोग तो किसी तरह से बचा लिया गया. लेकिन दो बच्चे लापता हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसडीआरएफ की टीम बच्चों की तलाश में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक
पुलिस के मुताबिक, हाटकोला गांव के पास गंगा नदी में एक नाव डूब गई. उस पर 12 लोग सवार थे. स्थानीय लोगों ने 10 लोगों ने बचा लिया, लेकिन दो बच्चे लापता है. एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और लापता बच्चों की तलाश कर रही है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, डीएसपी मनोज कुमार, सीओ निहारिका, पेक्स अध्यक्ष ललन यादव और जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर यादव सहित कई लोग मौके पर पहुंच गए.
डूबने वाले बच्चों में ये हैं शामिल
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, डूबने वालों में दिलारपुर पंचायत के मुनिलाल उर्फ मुनमुन मंडल की 10 वर्षीय बच्ची लवली कुमारी और भीम मंडल की दस वर्षीय बच्ची नेहा कुमारी की शामिल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बच्चों की तलाश जुटी एसडीआरएफ की टीम
नदी से बचकर निकले एक यात्री ने बताया कि नाव में एक बड़ा छेद हो गया था. इससे पानी रिसकर अंदर आ रहा था. जब तक नाविक नाव से पानी बाहर निकाल पाता, तब तक नाव डूब गई. विधायक ने कहा कि एसडीआरएफ की टीम लापता बच्चों की तलाश में जुटी है.