Bihar: कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या, कमरे में मिला शव

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar: बिहार से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे आयान जाहिद खान ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि बेटे में कमरे में फांसी लगाकर जान दी है. आत्महत्या का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. इस घटना से पूरा परिवार मर्माहत है. आयान की उम्र 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है.

सरकारी आवास में मिला शव
बताया जा रहा है कि पटना स्थित शकील अहमद खान के सरकारी आवास से बेटे का शव मिला है. रात में बेटा कमरे में अकेले सोया था. सुबह काफी देर तक नहीं जगने पर चेक किया गया. लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो उसका शव लटका हुआ था. आयान शकील अहमद खान का इकलौता पुत्र था. दो बच्चों में अब बस एक बेटी बची है.

जांच के लिए मौके पहुंची एफएसएल टीम
मालूम हो कि सचिवालय थाना क्षेत्र में शकील अहमद खान का सरकारी आवास है. घटना के सामने आने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पूरी घटना सचिवालय थाना क्षेत्र की है.

Shakeel Ahmed Khan

शकील अहमद खान के बारे में बताएं तो उनकी पहचान साफ और स्वच्छ छवि के नेता के रूप में रही है. वह मूल रूप से कटिहार जिले के कबर कोठी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से स्नातक तक पढ़ाई की. दिल्ली के जेएनयू से उन्होंने एमए, एमफिल और पीएचडी की डिग्री ली है. पढ़ाई खत्म करने के बाद वह 1999 में वे कांग्रेस में शामिल हुए और कई पदों पर रहे.

शकील अहमद 2015 में पहली बार बने थे विधायक
मालूम हो कि शकील अहमद खान कांग्रेस पार्टी से कटिहार के कदवा विधानसभा क्षेत्र से 2015 में पहली बार चुनाव लड़े और जीत कर विधायक बने थे. दूसरी बार 2020 में भी कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मौका दिया और वे फिर जीते. इसके बाद पार्टी ने उन्हें विधायक दल के नेता के रूप में चुना है.

Latest News

Syria Car Bomb: उत्तरी सीरिया में भीषण कार बम विस्फोट, 15 लोगों की मौत; दर्जनों घायल

Syria Car Bomb: सीरिया में भीषण बम धमाके की खबर सामने आई है, जिसमें 15 लोगों के मारे जाने...

More Articles Like This