Bihar: कांग्रेस सांसद मनोज राम पर ग्रामीणों ने किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कैमूरः बिहार से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां कैमूर जिले के कुदरा में सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज राम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. इस मारपीट में सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें कुदरा अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. यहां से डॉक्टरों ने सांसद को पटना रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि सांसद के सिर में गंभीर चोट आई है.

बताया गया कि कुदरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को पैक्स चुनाव की मतगणना थी, जिसमें विजयी प्रत्याशी के समर्थन में ग्रामीण जुलूस निकाल कर लौट रहे थे.

इस बात को लेकर हुआ विवाद
बताया गया है कि इस जुलूस के दौरान सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद मनोज कुमार के स्कूल के पास खड़ी बस को हटाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद किसी तरह सुलझा और जुलूस आगे बढ़ा.

ग्रामीणों ने सांसद को पीटा
इस दौरान दो लोग पीछे ही रह गए, जिनके साथ स्कूल के कर्मचारियों ने मारपीट की. इसी बात से आक्रोशित होकर नाथुपुर गांव के ग्रामीण एकजुट होकर वहां पहुंचे और कर्मचारियों से मारपीट करने लगे. इसी दौरान सांसद भी वहां पहुंच गए. सांसद को भी ग्रामीणों ने जमकर पीट दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसी दौरान पुलिस से ग्रामीणों की तीखी झड़प हुई. लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. इस हमले में घायल सांसद को तत्काल अस्पताल लाया गया. फिलहांल, पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं.

Latest News

PM Modi: सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, जेद्दा में भारतीय कामगारों से करेंगे मुलाकात

PM Modi to Visit Saudi Arabia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब के दौरे पर रहेंगे. उन्हें...

More Articles Like This