Bihar Crime: बिहार से सनसीखेज खबर आ रही है. यहां भोजपुर जिला के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोड़ पर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में लूटपाट की नियत से हथियारबंद कई लुटेरे घुस गए. बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह करीब 11 बजे सात-आठ की संख्या में लुटेरे बैंक में घुसे और बैंक का गेट लॉक करने साथ ही शटर भी डाउन करवा दिया. इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने बैंक को घेर लिया. गोलीबारी की संभावना को देखते हुए बुलेट प्रूफ जैकेट भी मंगवा लिए.
पिस्टल की नोंक पर कैशियर को लिया कब्जे में
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10.50 बजे ग्राहक बनकर सात-आठ लुटेरे बैंक की शाखा में घुस गए. पिस्टल की नोंक पर कैशियर को कब्जे में ले लिया. बैंक का गेट लॉक करने का साथ ही शटर गिरा दिया. इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने चारों तरफ से बैंक को घेर लिया. मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई.
बाहर पुलिस करती रही इंतजार, पीछे के रास्ते फरार हुए लुटेरे
घटना के समय मैनेजर असहर काजी सहित 14 स्टाफ मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक लूटपाट के दौरान लुटेरों ने मैनेजर से मारपीट भी की और सारे स्टाफ को कैंटिन में बंद कर दिया. लूटपाट के दौरान एक कर्मचारी बाहर भाग निकला. इसके बाद लुटेरे डर गए और 16 लाख रुपये लूटकर पिछले रास्ते से फरार हो गए. लुटेरे आयरनचेस्ट तक नहीं पहुंच सके थे. कैश काउंटर के पास उपलब्ध रुपए लूटे जाने की बात सामने आ रही है.
अपराधियों के फरार होने की जानकारी होते ही पुलिस ने शहर में चारों तरफ घेराबंदी की. लेकिन सफलता नहीं मिली. फिलहाल एसपी प्रमोद यादव बैंक के मैनेजर व अन्य कर्मियों से पूछताछ कर रहे है. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है.