Purvi Champaran News: बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं लो रही है. यहां आएदिन अपराध की घटनाएं होना आम होता जा रहा है. इसी क्रम में आज सुबह पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के बांकी गांव में जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों के हिंसक झड़प हुई. इस दौरान धारदार हथियार और गोली चली. इस घटना में जहां एक किशोरी की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस गांव में कैंप किए हुए है.
दो पक्षों के बीच चले धारदार हथियार और गोली
जानकारी के अनुसार, रामजी भगत और प्रेम भगत के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है. इसको लेकर शनिवार की करीब साढ़े 7 बजे सुबह दोनों पक्ष के लोग विवाद के बीच आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. धारदार हथियार चलने लगे. इसी बीच गोली चलने लगी.
फायरिंग के दौरान एक गोली प्रेम भगत की 15 वर्षीया भगिनी को लगी. गंभीर रूप से घायल होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया.
पुलिस अक्षीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया
इस मामले में पुलिस अक्षीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पकड़ीदयाल के पुलिस उपाधीक्षक मौके पर तैनात हैं. पुलिस की टीम घटना को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश में जुटी है. तत्काल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. गांव में शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस कैंप कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.