Bihar Crime: बिहार से सनसनीखेज घटना सामने आ रही है. यहां सीवान में घर में घुसकर रंगदारी मांगने पहुंचे दो हथियारबंग बदमाशों का लोगों ने आन द स्पाट फैसला कर दिया. लाठी-डंडा से कदर पिटाई कर दी कि दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.
अनवर अली के घर में रंगदारी मांगने आए थे बदमाश
जानकारी के अनुसार, सीवान के मखदूम सराय लहरा टोली में स्थित अनवर अली के घर में शनिवार की देर रात अचानक दो व्यक्ति हथियार से लैस होकर घुस गए. इसके बाद घर वालों पर असलहा तानते हुए रंगदारी की मांग करने लगे.
लोगों ने लाठी-डंडा और रॉड से की बदमाशों की पिटाई
इससे भयभीत अनवर अली के घर वाले शोर मचाने लगे. शोर सुन आसपास के लोग घर में पहुंचे और दोनों अपराधियो की लाठी, रॉड, एवं डंडे से पिटाई करने लगे. लोगों ने इस कदर पिटाई कर दी कि दोनों बदमाशों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों से पूछताछ करने के बाद शवों को कब्जे में लेकर सीवान सदर अस्पताल लाई और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रखवा दिया. दोनों मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी कलामुद्दीन मियां का पुत्र सैयद अली और दूसरे की पहचान पुरानी किला पोखरा निवासी निजामुद्दीन मियां का पुत्र फकीरा के रूप में हुई है.
प्रेस नोट में एसपी ने बताया
सीवान में रात करीब 12 बजे के आसपास सराय ओपी थाना क्षेत्र लहरा टोली में अनवर मियां के घर रंगदारी मांगने गए दो व्यक्तियों की पीटपीट कर हत्या के पूरे मामले पर सीवान एसपी अमितेश कुमार ने प्रेस नोट जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि दो लोगों की हत्या कर दी गई है. जिसकी सूचना पर सराय थाना घटनास्थल पर पहुंची. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.