किशनगंजः बिहार से बड़े हादसे की खबर आ रही है. यहां किशनगंज जिले के पौवाखाली में गैस सिलेंडर फटने के बाद लगी आग से मां और तीन बच्चों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में मृतका का एक भाई और बहन शामिल है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
चूल्हा जलाते ही फटा गैस सिलेंडर, लगी आग
घटना के संबंध में मृतका साहिबा के जेठ राजीक आलम ने बताया कि महिला चाय बनाने के लिए गई. जैसे ही उन्होंने गैस चूल्हा जलाया, सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और आग लग गई. इस हादसे में महिला साहिबा के तीन बच्चे, उनका एक भाई और बहन सहित 6 लोग झुलस गए.
मां और तीन बच्चों की गई जान, दो का चल रहा इलाज
सभी को तत्काल इलाज के पहले किशनगंज अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया गया. पूर्णिया के जीएमसीएच में इलाज के दौरान मां और तीन बच्चे की मौत हो गई. मृतकों में मोहम्मद अंसार की पत्नी साहिबा (30 वर्ष), उनका 5 वर्ष का बेटा अनीश, 4 वर्ष की बेटी अनीशा और 8 वर्ष की बेटी आरुषि शामिल हैं. वहीं इस हादसे में मृतका की 16 वर्षीय बहन शबनम और 18 वर्षीय भाई एहसान गंभीर रूप से झुलस गया है.
उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के परिजनों ने कहा कि घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद घर में आग लग गई, जिसमें यह सभी 6 लोग झुलस गए. उन्हें तत्काल पहले किशनगंज अस्पताल लाया गया. वहां से फिर पूर्णिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन यहां भी कोई सुविधा नहीं थी. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से मां और तीन बच्चे ने दम तोड़ दिया. इस घटना की घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी ली.