Bihar Crime: बिहार से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मां और मासूम बेटी का शव लीची के पेड़ से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मृतकों की पहचान करने में जुटी है.
लीची के पेड़ पर साड़ी के फंदे लटकते मिले शव
मिली जानकारी के अनुसार, पिलखी गांव में कुछ लोगों ने लीची के पेड़ पर साड़ी के फंदा के सहारे मां-बेटी का शव लटकता देखा. यह खबर चारों तरफ गई और कुछ ही देर में सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
फंदे के एक छोर पर मां और दूसरे छोर पर लटका था बेटी का शव
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. महिला की साड़ी को फाड़कर उसका फंदा बनाया गया था, जिसके एक छोर से महिला और दूसरे छोर से उसकी तीन साल की बेटी का शव बंधा हुआ था. महिला के कपड़ों और शरीर की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या से पहले उसके साथ संघर्ष हुआ होगा. उसके हाथ, बाल, चेहरा और कपड़े मिट्टी में सने हुए थे, जिससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया हो.
पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया. पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया है, जो आगे की जांच करेगी.
इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है. लोगों का मानना है कि कोई एक व्यक्ति मां-बेटी को इस तरह नहीं लटका सकता, बल्कि इसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं. फिलहांल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के असली कारणों का पता चल सके. पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में तस्वीरें भेजकर पहचान कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.