Bihar: प्रतिमा विसर्जन जुलूस में हर्ष फायरिंग, मौत की नींद सो गया किशोर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Crime: शुक्रवार की देर रात बिहार के जमुई में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हर्ष फायरिंग में एक किशोर की मौत हो गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई. इस घटना से गांव में तनाव व्याप्त है.

हर्ष फायरिंग के दौरान छोटू को लगी गोली
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला गया. इस जुलूस सगदाह निवासी परमानंद सिंह का 16 वर्षीय पुत्र छोटू सिंह भी शामिल था और वह डीजे पर बैठा हुआ था. विसर्जन जुलूस में शामिल लोग नाच-गा रहे थे. इसी दौरान तभी हर्ष फायरिंग हुई और एक गोली छोटू के सिर में लग गई.

घटना से प्रतिमा जुलूस में मची अफरा-तफरी
गोली लगते ही छोटू जमीन पर गिर पड़ा. इस घटना में जुलूस में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल लोग घायल छोटू को सदर अस्पताल ले गए, जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होते ही पुलिस के साथ ही मृतक के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. मृतक के परिजनों ने राजन उर्फ बब्बू और मृतक के चचेरे भाई विशाल कुमार पर गोली चलाने का आरोप लगाया है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इस घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है. परिवार वालों ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश को लेकर राजन ने छोटू की हत्या कर दी है. इस संबंध में एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है औरआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

वहीं, खैरा थाना के अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

Delhi Election Result 2025: क्या आम आदमी पार्टी में बढ़ेगा आतिशी का कद? बन सकती हैं नेता प्रतिपक्ष!

Delhi Election Result 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री...

More Articles Like This