भागलपुरः बिहार से हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां सर्पदंश का शिकार हुई एक महिला का पति पत्नी के साथ ही डंसने वाले सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा. सांप को देखने के बाद चिकित्सक ने महिला का उपचार शुरु किया. वह खतरे से बाहर है.
जानकारी के अनुसार, बिहार के सबौर थाना क्षेत्र के झुरखुरिया 29 वर्षीय निशा कुमारी मंगलवार को पूजा घर की सफाई कर रही थी. इसी दौरान उसे सर्प डंस लिया. इस पर निशा ने स्वजन को आवाज दी.
मूर्छित अवस्था में अवस्था में निशा ने पति को बताया कि भगवान की तस्वीर के पीछे सांप हैं. इसके बाद पति राहुल ने जब तस्वीर हटाई तो सांप मिला, जिसे डंडे के सहारे को बाल्टी में डाल दिया.
बाल्टी में सांप लेकर अस्पताल ले पहुंचा राहुल
राहुल सुबह 10 बजे मोटरसाइकिल से पत्नी को लेकर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंच गया. साथ ही मोटरसाइकिल के हैंडिल में बाल्टी में सांप को लटका रखा था.
पहले पत्नी को स्ट्रेचर पर लेटाकर इलाज के लिए इमरजेंसी में भेजा. इसके बाद सांप वाले बाल्टी लेकर राहुल डाक्टर के पास पहुंचा. डाक्टर से कहा कि इसी ने कांटा है. मेरी पत्नी की जान बचा लीजिए. सांप देखने के लिए अस्पताल में मौजूद लोगों की भीड़ लग गई.
क्या बोले डॉक्टर?
चिकित्सक ने बताया कि यह सांकरा नाम का सांप हैं. सांप की प्रजाति का आंकलन कर चिकित्सक ने उपचार शुरू कर दिया. निशा को स्लाइन बोतल लगाई गई.
जहर का प्रभाव कम करने के लिए इलाज जारी है. निशा अभी खतरे से बाहर है. हालांकि, सांप को अस्पताल में ही रखा गया है. चिकित्सक की ओर से कहा गया कि मरीज खतरे से बाहर है.