Bihar: बिहार से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां गोपालगंज जिले के मीरगंज शहर में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर पूर्व मुखियां के भाई की हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना की संबंध में जानकारी लेने के बाद पुलिस अराधियों की तलाश में जुटी है.
पावर हाउस के पास बैठे थे सत्येंद्र सिंह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के वृंदावन पंचायत के पूर्व मुखिया डीके सिंह के भाई सत्येंद्र सिंह मीरगंज शहर के पावर हाउस के समीप बैठे हुए थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने नजदीक से उन्हें गोली मार दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए.
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों जानकारी होते ही परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए. तत्काल घायल को सदर अस्पताल गोपालगंज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना से मृतक के घर कोहराम मच गया.
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की तलाश शुरु कर दी गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.