Bihar: लालू यादव के भतीजे ने पूर्व मंत्री के करीबी को कहा- 3 करोड़ दो वरना…,केस दर्ज

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पटना के पीरबहोर थाने में केस भी दर्ज करवाया है. बिहार सरकार के एक पूर्व मंत्री के करीबी आकाश गौरव ने लिखित आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

परिवार के साथ पटना छोड़कर चले जाओ
मालूम हो कि आकाश पटना के बिहारी साव लेन में रहते हैं. अपने लिखित आवेदन में आकाश ने कहा है कि 12 दिसंबर की रात रूपसपुर थाना के गोला रोड में रहने वाले नागेंद्र राय ने 93045 02790 से कॉल किया. उसके बाद गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकाते हुए कहा कि तुम परिवार के साथ पटना छोड़कर बिहार से चले जाओ और तीन करोड़ रंगदारी दो. अगर तीन करोड़ रुपये नहीं दोगे तो तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मरवा दूंगा. आकाश ने आरोप लगाया कि इस कॉल के दौरान ही आधे घंटे के अंदर नगेंद्र ने मिलने को बुलाया था, लेकिन उस वक्त मैं सिलीगुड़ी में था, इसलिए आने में असमर्थता जताई.

आकाश ने कहा…
आकाश ने कहा कि 13 दिसंबर को फिर उसी नंबर से 5-6 बार कॉल आया, लेकिन मैंने डर से कॉल नहीं उठाया. इसके बाद नागेंद्र राय ने 13 दिसंबर को मुझे जबरन उठाने के लिए 5-7 हथियार बंद अज्ञात लोगों को मेरे घर पर भेजा. अपने बदमाशों के फोन से 15 मिनट के अंदर राजेंद्र नगर आने का आदेश दिया. मेरे पिता के साथ गाली-गलौज भी करता रहा. आकाश ने बताया कि इस घटना के बाद पूरा परिवार भय में हैं. आकाश ने पुलिस को कॉल की रिकॉर्डिंग सहित कई सबूत दे दिए हैं. इधर, केस दर्ज होने के बाद पीरबहोर थाना की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Latest News

Petrol Diesel Price: 03 अप्रैल के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price, 03 April 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This

Exit mobile version